मुनि श्री मैत्रीप्रभसागरजी महाराज द्वारा उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन का हम भारी समर्थन कर रहे हैं और उ. प्र. सरकार द्वारा किये गये अत्याचारों की कड़ी निन्दा कर रहे हैं. निर्दोष मुनिश्री को सताने के बदले सरकार को अपना विकृत चेहरा आइने में देखने की जरूरत है.